एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ेंगे माध्यमिक विद्यालयों के छात्र
माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि छात्र-छात्राएं कौन सी किताबों से पढ़ाई कर...

माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि छात्र-छात्राएं कौन सी किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डीआईओएस को निर्देश दिए हैं।
जिले में करीब 334 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने डीआईओएस को कक्षा नौ, 10, 11 और 12 के विषयों के पुस्तकों की सूची भेजी है। इसमें विषय, पुस्तक का नाम, उसकी कीमत और प्रकाशन का नाम है। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कॉपी राइट का अधिकार माध्यमिक शिक्षा परिषद में निहित है। सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को सुनिश्चित करना है कि एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही पढ़ाई हो। उधर, डीआईओएस रविदत्त ने बताया कि बोर्ड ने प्रकाशकों के नाम और पुस्तकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें निर्देश दिए गए कि यूपी बोर्ड के विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही पढ़ाई कराई जाएं।
