जाने वाले साल को सलाम आने वाले साल को सलाम, देते हुए लोगों ने अपने अपने ढंग से नव वर्ष का स्वागत किया।
गुरुवार की शाम ढलते ही लोगों ने नव वर्ष को अपने-अपने ढंग से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली, रात्रि के 12 बजते ही धार्मिक प्रवृत्ति लोग मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों पर नहीं गए।
उन्होंने डीजे की थाप पर नाचते गाते हुए रेस्टोरेंट में खाना खाकर नव वर्ष 2021 का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा आराधना कर उनसे शिक्षा का वरदान मांगा।