ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसहारनपुर में पकड़ा गया साल्वर गैंग, गैंग के 11 सदस्य गिफ्तार

सहारनपुर में पकड़ा गया साल्वर गैंग, गैंग के 11 सदस्य गिफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया...

सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया  है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया...
1/ 2सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया...
सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया  है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया...
2/ 2सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 19 Jun 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले गैंग का पर्दापाश किया है। पुलिस ने साल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से छह आरोपी परीक्षा देने वाले है और पांच पूरे गैंग की मॉनेटरिंग कर रहे थे। पकड़े गये गैंग में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। इनमें से एक मेरठ में ही एसटीएफ में स्टेनो के पद पर तैनात है जबकि दूसरा गाजियाबाद में फायर सर्विस में तैनात है।

यह पूरा गैंग मेरठ से संचालित हो रहा था। 18 और 19 जून को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सम्मपन कराई गई। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि परीक्षा में साल्वर गैंग सक्रिय है। मेरठ एसटीएफ ने सहारनपुर पुलिस को इसके लिए इनपुट भेजा था और गैंग के सहारनपुर में सक्रिय होने की बात कही थी। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की थी। स्वाट टीम और अभिसूचना विंग ने इनपुट के आधार पर जांच पड़ाल शुरू की तो साल्वर गैंग का पर्दापाश हुआ। मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान डीआईजी शरद सचान ने बताया कि मेरठ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को घंटाघर स्थित उत्तम होटल में छापेमारी की।

पुलिस को होटल के एक कमरे से गैंग के कुछ सदस्य मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने कमरे से पांच सदस्यों को दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस से अलग अलग सेँटरों पर परीक्षा देने गये छह अन्य सदस्यों को भी दबोच लिया।

पुलिस ने गैंग 11 सदस्यों शंकरपाल पुत्र मंथन सिंह निवासी नंगला राठी थाना दौराला, मेरठ, बिजेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, मेरठ, मनीश पुत्र मंगलू निवासी कमाला थाना सिंघावली अहीर, बागपत, कपिल नागर पुत्र अजब सिंह निवासी गंगा नगर मेरठ, सचिन पुत्र सुखबीर सिंह निवासी भिण्डवारा थाना मवाना, मेरठ, सुबोध पुत्र रणधीर निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, मेरठ, राहुल पुत्र मूलचन्द्र सिंह निवासी अंचीकला थाना परीक्षितगढ, पंकज पुत्र रमेश निवासी सिलोर थाना किठौर मेरठ, सोहनपाल पुत्र बालकिशन निवासी पिनाई थाना फलावद़ा, मेरठ, दीपक पुत्र गिरीराज निवासी पिनाई थाना फलावद़ा, मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गैंग के कब्जे से कब्जे से 97000, 200 फर्जी आधार कार्ड, 233 पहचान पत्र बरामद किया, 13 मोबाइल, व जैल की शीशी भी बरामद की है। डीआईजी ने बताया कि यह पूरा गैंग मेरठ के आस-पास से संचालित हो रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें