अंतरराज्यीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दिखाया दम
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के गांव असगरपुर जाटोवाला में क्रीड़ा भारती संस्था द्वारा 15 दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन...

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के गांव असगरपुर जाटोवाला में क्रीड़ा भारती संस्था द्वारा 15 दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दंगल का शुभ आरम्भ गांव असगरपुर के ग्राम प्रधान चौधरी मौ. राशिद व गांव फतेहउल्लाहपुर जाटोवाला के ग्राम प्रधान सतीश कुमार धीमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दंगल में कुश्ती के लिये पहुंचा तीन फीट का बौना पहलवान लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। क्रीड़ा भारती संस्था के जिला प्रमुख प्रदीप शास्त्री पहलवान ने बताया कि दंगल में यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवान भाग ले रहे है। इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन नशे की लत का शिकार हुए युवाओं को नशा छोड़ने के प्रति जागरूक करना है।
