ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरशाकुंभरी देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, छह घायल

शाकुंभरी देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, छह घायल

कोतवाली बेहट क्षेत्र कलसिया के पास श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया, जिसमें सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही...

शाकुंभरी देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, छह घायल
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 22 Oct 2018 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली बेहट क्षेत्र कलसिया के पास श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया, जिसमें सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बेहट कोतवाली क्षेत्र में कलसिया के पास सोमवार सुबह एक श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार महिलाओं समेत छह श्रद्धालु घायल हो गए। शोर सनुकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। इसमें एक घायल की हालत बनी हुई है।

पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की, बताया जाता कि तेज रफ्तार टेंपो का अगला टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु उत्तराखंड के भगवानपुर से सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन को जा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें