Shaheedi Divas Celebration at Gurdwara Shri Guru Nanak Sabha Honors Guru Gobind Singh s Sons श्रद्धा के साथ मनाया साहिबजादे और माता गुजरी का शहीदी पर्व, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsShaheedi Divas Celebration at Gurdwara Shri Guru Nanak Sabha Honors Guru Gobind Singh s Sons

श्रद्धा के साथ मनाया साहिबजादे और माता गुजरी का शहीदी पर्व

Saharanpur News - गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों और माता गुजरी का शहीदी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में साहिबजादों के इतिहास के बारे में बताया गया और शहीदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 29 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा के साथ मनाया साहिबजादे और माता गुजरी का शहीदी पर्व

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा मे गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह एवं माता गुजरी का शहीदी पर्व श्रद्धापूवर्क मनाया गया। वहीं पिछले आठ दिनों से चल रहे शहीदी समागम का भी विधिवत समापन हुआ। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाई गुलाब सिंह मेरठ वालो ने साहिबजादों का इतिहास सुनाते हुए कहा कि सरसा नदी पर हुए परिवार विछोड़े के बाद गुरू साहिब के बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह चमकौर की जंग में मुगल फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए। वहीं, छोटे साहिबजादों और माता जी को गुरु घर का रसोईया गंगू अपने साथ घर ले गया। गंगू ने सोने की मोहरों की लालच में छोटे साहिबजादों और माता को पकड़वा दिया। जब साहिबजादे नहीं झुके तो उन्हें जिंदा दीवार में चिनवा कर व सिर कलम कर शहीद किया। ठंडे बुर्ज में कैद माता जी ने भी प्राण त्याग दिए। इस दौरान कथा सुन रहे संगत की आंखे नम हो गई। लंगर की सेवा विवेक अरोड़ा के परिवार की ओर से किया गया। प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत का आभार व्यक्त किया। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान श्याम लाल भारती, विरेंद्र सिंह उप्पल, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, अजय मदान, सतीश गिरधर, सुनील रेलिया और अशोक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।