श्रद्धा के साथ मनाया साहिबजादे और माता गुजरी का शहीदी पर्व
Saharanpur News - गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों और माता गुजरी का शहीदी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में साहिबजादों के इतिहास के बारे में बताया गया और शहीदी...

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा मे गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह एवं माता गुजरी का शहीदी पर्व श्रद्धापूवर्क मनाया गया। वहीं पिछले आठ दिनों से चल रहे शहीदी समागम का भी विधिवत समापन हुआ। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाई गुलाब सिंह मेरठ वालो ने साहिबजादों का इतिहास सुनाते हुए कहा कि सरसा नदी पर हुए परिवार विछोड़े के बाद गुरू साहिब के बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह चमकौर की जंग में मुगल फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए। वहीं, छोटे साहिबजादों और माता जी को गुरु घर का रसोईया गंगू अपने साथ घर ले गया। गंगू ने सोने की मोहरों की लालच में छोटे साहिबजादों और माता को पकड़वा दिया। जब साहिबजादे नहीं झुके तो उन्हें जिंदा दीवार में चिनवा कर व सिर कलम कर शहीद किया। ठंडे बुर्ज में कैद माता जी ने भी प्राण त्याग दिए। इस दौरान कथा सुन रहे संगत की आंखे नम हो गई। लंगर की सेवा विवेक अरोड़ा के परिवार की ओर से किया गया। प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत का आभार व्यक्त किया। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान श्याम लाल भारती, विरेंद्र सिंह उप्पल, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, अजय मदान, सतीश गिरधर, सुनील रेलिया और अशोक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।