अंबेहटा कस्बे में भी बिछेगी सीवर लाइन
कस्बे में भी सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा, जिससे लोगों को गंदे पानी की बदबू से निजात...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 21 Jan 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें
कस्बे में भी सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा, जिससे लोगों को गंदे पानी की बदबू से निजात मिलेगी।
अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन टू के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। कस्बे के गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर खेतों व नदी नालों में डाला जाएगा ।
उन्होंने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए कस्बे में 3 बीघा सरकारी जमीन को एक सप्ताह में खोज कर प्लांट पर कार्य किया जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट करोड़ों की लागत से बनकर तैयार होगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
