Serious Allegations Against Brick Kiln Partner Vehicle Theft and Threats भट्ठा साझीदार पर लगाया गाड़ी व लाखों रुपये हड़पने का आरोप, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSerious Allegations Against Brick Kiln Partner Vehicle Theft and Threats

भट्ठा साझीदार पर लगाया गाड़ी व लाखों रुपये हड़पने का आरोप

Saharanpur News - गांव अलीपुरा के ईंट भट्ठे में साझीदार आदेश त्यागी ने दूसरे साझीदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे साझीदार ने उनकी गाड़ी चुराई, लाखों रुपये हड़पने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Oct 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
भट्ठा साझीदार पर लगाया गाड़ी व लाखों रुपये हड़पने का आरोप

कोतवाली अन्तर्गत गांव अलीपुरा स्थित ईंट भट्ठे में साझीदार मेरठ के गांव जुलेढ़ा निवासी आदेश त्यागी ने दूसरे साझीदार पर अपनी गाड़ी गायब करने, लाखों रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली और सीओ कार्यालय में तहरीर देने पर भी कार्रवाई न होने पर डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि वह गांव अलीपुरा स्थित ईंट भट्ठे में साझीदार है। आरोप है कि दुसरा साझीदार कांधला जनपद शामली निवासी व्यक्ति कई माह पूर्व उसकी बोलेरो गाड़ी मांगकर ले गया था। गाड़ी वापस भेजने के बजाय आरोपी ने उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया।

भटटे पर जाकर गाड़ी मांगने पर आरोपी ने खुद को पुलिस का रिटायर्ड अधिकारी बता गाड़ी को कबाड़ में कटवाने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट की और दोबारा भटटे पर आकर झांकने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के खिलाफ 20 लाख की ठगी की 3 सितम्बर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी कार्यवाही नही हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।