बाइक सवार को कार ने पीछे से मारी टक्कर
Saharanpur News - सहारनपुर के बिहारीगढ़ सुन्दरपुर मार्ग पर एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घायलों को निजी अस्पताल में...

सहारनपुर, बिहारीगढ़ सुन्दरपुर मार्ग पर बाइक पर सवार लोगों को कार सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। वही कार सवार मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए ।
बुधवार को रघुवीर, अवनीस व जॉनी क्षेत्र के गांव ख़ुशालीपुर से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सुंदरपुर मार्ग पर स्थित सोलानी पुल के समीप पहुचने पर पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें तीनों लोग सड़क पर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। ग्ग्रामीण घायल सभी को उपचार के लिए कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुचे, जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।