151 स्वयं सहायता समूहों को लोन वितरित
स्वत: स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले में 151 स्वयं सहायता समूहों को एसबीआई की शाखाओं से करोड़ों का लोन वितरित किया गया। विकास भवन में सीडीओ सुमित आर महाजन की अध्यक्षता में आयोजित...
स्वत: स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले में 151 स्वयं सहायता समूहों को एसबीआई की शाखाओं से करोड़ों का लोन वितरित किया गया। एसबीआई के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनरल मैनेजर देबाशीष मित्रा ने सीसीएल का वितरण किया। विकास भवन में सीडीओ सुमित आर महाजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को प्रथम बार डेढ़-डेढ़ लाख की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) जारी की गई। उपायुक्त एनआरएलएम इंद्रपाल सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 23 शाखाओं के द्वारा 151 समूहों को 2.5 करोड़ का लोन वितरित किया गया। एसबीआई के पश्चिमी यूपी हेड देबाशीष मित्रा ने अपने हाथों से समूहों को सीसीएल का वितरण किया। डीजीएम एसबीआई आरके सिंह, आरएम विकास गोयल तथा समूहों के अध्यक्ष आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।