ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरस्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, नारे के साथ शहर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना...

स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 27 Oct 2018 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, नारे के साथ शहर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चें हाथों स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगो को जागरुक कर रहे थे।

शनिवार को भीमराब अम्बेडकर स्पोटर्स सटेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान की डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शुभारंभ किया। रैली में राजकीय इण्टर कालेज, गुरू नानक इण्टर कालेज व एसएएम इंटर कॉलेज के साथ स्पोटर्स स्टेडियम के 500 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी सरकार की आवश्यकता होती है। अच्छी सरकार के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। मतदाताओं को जागरूक करने के जिए जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता होती है। मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन आदि लिखे हुए बैनर व तख्ती आदि लिए हुए बच्चे चल रहे थे। रैली स्पोटर्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर जनमंच, रेलवे रोड होती हुई श्री राम चौक पर समाप्त हुई। रैली का आयोजन डीआईओएस डॉ.अरूण कुमार दुबे ने किया। रैली में एडीएम (प्रशासन) एसके दुबे, नगर मजिस्ट्रेट शैरी,महावीर सिंह , मोहन सिंह, मनोज काकरान, डॉ. नवीन कुमार जैन,अनिल भारद्वाज, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें