Saharanpur University Holds Key Meeting to Address PhD Registration Issues मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में आरडीसी बैठक , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur University Holds Key Meeting to Address PhD Registration Issues

मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में आरडीसी बैठक

Saharanpur News - सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में रिसर्च डिग्री कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पीएच.डी. पंजीकरण की समस्याओं का समाधान किया गया। कुलपति प्रो. विमला वाई ने शैक्षणिक प्रक्रिया को सुधारने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में आरडीसी बैठक

सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में गुरुवार को रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। पिछले 2-3 वर्षों से पीएच.डी. पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम रही। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विमला वाई ने की, जिन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए गतिविधियों में तेजी लाई है। दो दिवसीय आरडीसी बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए बाहरी विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के आंतरिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस प्रक्रिया से लगभग 150 महाविद्यालयों के शोधार्थियों को लाभ मिला है। बैठक में कुलपति ने शोधार्थियों को निर्देश दिया कि उनके शोध विषय समाजोपयोगी हों, जिससे विश्वविद्यालय, समाज और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि शोध कार्य इस स्तर का होना चाहिए कि उसे वैश्विक पहचान मिले और मानवता के कल्याण में योगदान दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।