सहारनपुर। हिन्दुस्तान टीम
कमिश्नर एवी राजमौलि गणतंत्र दिवस पर कार्यालय से ध्वजारोहण के बाद निकले तो बाहर उन्हें कुछ लोग बिना कंबल सर्दी में ठिठुरते हुए नजर आए। कमिश्नर ने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा और सर्दी में ठिठुर रहे लोगों के पास पहुंचकर उन्हें कंबल बांटे। कमिश्नर एवी राजमौलि सामान्य तौर पर अपनी गाड़ी में कंबल लेकर चलते हैं। जैसे उन्हें कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखता है तो उन्हें कंबल ओढ़ाते हैं। मंगलवार को सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है।