Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Smart City Board Reviews Projects Ensures Quality Work

परियोजनाओं की 12 बार विजीट कर चुकी है गुणवत्ता परिषद

Saharanpur News - सहारनपुर स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया और अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने की चेतावनी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 28 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर स्मार्ट सिटी (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पूर्ण हो चुकी व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की और कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। कमिश्नर द्वारा जिन परियोजनाओं की विजिट रिपोर्ट के उपरांत कार्यदायी संस्थाओं से अनुपालन आख्या प्राप्त नहीं हुई है, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी दस दिन के भीतर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा की स्थिति में कार्य का भुगतान रोकने की चेतावनी दी। सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की संस्था भारतीय गुणवत्ता परिषद को थर्ड पार्टी के रुप में एजेंसी नामित किया है। जो अभी तक 12 बार विभिन्न परियोजनाओं पर 80 विजीट कर चुकी है। बोर्ड को यह भी अवगत कराया कि एसएससीएल द्वारा समय से कार्य पूर्ण न करने के कारण 16 परियोजनाओं से सम्बद्ध कार्यदायी एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर हर्जाना लगाया जा चुका है।

----

इन परियोजनाओं पर जोर

कमिश्नर ने हैबीटेट सेंटर व कन्वेशन हाल सहित राजस्व देने वाली परियोजनाओं से रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर दिया। वहीं कार्यदायी संस्थाओं ने जनवरी 2025 तक महाड़ी के तालाब, एनीमल बर्थ सेंटर तथा मल्हीपुर रोड से अम्बेडकर चौक पिंजौरा तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का विश्वास दिलाया। जबकि हैबीटेट सेंटर, स्मार्ट गैराज, वूमन हॉस्टल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, कम्पनी बाग, स्मार्ट शौचालय तथा ताहरपुर से शमशान तक सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का आश्वासन दिया।

स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम की सभी 15 परियोजनाएं पूरी कर खेल विभाग को हैंडओवर की जा चुकी है। इलेक्ट्रिक बस स्टेशन चार्जिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है केवल कुछ इलेक्ट्रिकल कार्य शेष बचा है जो बसे आने के बाद की पूरा किया जा सकेगा। डीएम मनीष बंसल ने भी अनेक सुझाव दिए। एसीईओ/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, नोडल अधिकारी गगन, मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, डीजीएम वित्त मोहित, कंपनी सचिव शंकर तायल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें