ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसहारनपुर : शॉर्टसर्किट से दुकान में लगी आग, दुकान स्वामी झुलसा

सहारनपुर : शॉर्टसर्किट से दुकान में लगी आग, दुकान स्वामी झुलसा

बेहट कस्बे के आरडी पब्लिक मार्केट में एक गारमेंट्स की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा करीब 5 लाख रुपये का सामान...

सहारनपुर : शॉर्टसर्किट से दुकान में लगी आग, दुकान स्वामी झुलसा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 01 Nov 2023 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। बेहट कस्बे के आरडी पब्लिक मार्केट में एक गारमेंट्स की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे दुकान स्वामी भी आग की लपटों की चपेट में आ गया,जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा मंगलवार रात करीब 10:30 बजे का है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हसनपुर नौगांव निवासी अर्पित्र उर्फ लक्की पुत्र शिव कुमार की बेहट के आरडी पब्लिक मार्केट में गारमेंट्स की दुकान है। लक्की का भाई किसी काम से सहारनपुर गया हुआ था, जिस कारण वह देर रात तक अपने भाई की इंतजार में दुकान पर बैठा था। अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और बैटरा फट गया। धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास के लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दुकान आग की लपटों से घिरी थी। जब तक लकी कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी, उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर योगेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

व्यापारियों ने उठाया अग्निशमन केंद्र का मुद्दा

बेहट तहसील स्तर कर स्थाई अग्निशमन केंद्र की स्थापना न होने से व्यापारियों में रोष बना है। व्यापारी नेता राकेश कुमार गाबा, वशिष्ठ गुप्ता, सुधीर कर्णवाल, अवनीश अग्रवाल, राजेश धीमान आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना कराए जाने की मांग वर्षो से लंबित है। जबकि यहां तहसील क्षेत्र के करीब 122 गांव घाड़ क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं, जहां अक्सर अग्निकांड होते रहते हैं। घटना की सूचना के बाद सहारनपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में घंटों का समय लग जाता है। उन्होंने तहसील स्तर पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना कराए जाने की मांग शासन से की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें