Saharanpur Municipal Corporation Takes Strict Action Against House Tax Collection Irregularities आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Corporation Takes Strict Action Against House Tax Collection Irregularities

आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच

Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम में हाउस टैक्स वसूली में अनियमितताओं के चलते नगरायुक्त शिपू गिरि ने सख्त कार्रवाई की है। राजस्व निरीक्षक जयविंद्र सिंह और टैक्स कलेक्टर प्रवेश चौधरी को उनके वार्डों से हटा दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 July 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच  आरआई और टीसी से वार्ड छीनकर मुख्यालय से अटैच

सहारनपुर नगर निगम में हाउस टैक्स वसूली से जुड़ी अनियमितताओं पर नगरायुक्त शिपू गिरि ने सख्त रुख अपनाया है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के बाद राजस्व निरीक्षक (आरआई) जयविंद्र सिंह और टैक्स कलेक्टर (टीसी) प्रवेश चौधरी को उनके आवंटित वार्डों से हटा दिया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार, निगम को लंबे समय से जयविंद्र सिंह और प्रवेश चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। विशेषकर जीआईएस सर्वे बिलों को लेकर नागरिकों ने गंभीर आरोप लगाए थे।

कई लोगों का आरोप था कि दोनों अधिकारी बिल निर्धारण में अनियमितताओं और वसूली में गड़बड़ियों में संलिप्त हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच समिति गठित की है। नगरायुक्त के आदेशानुसार, विभागीय जांच पूरी होने तक दोनों अधिकारियों को संपत्ति कर से जुड़ी जिम्मेदारियों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। साथ ही, उनके आवंटित वार्ड और कार्य अन्य राजस्व निरीक्षकों और टैक्स कलेक्टरों को सौंप दिए गए हैं। नगरायुक्त का कहना है कि नगर निगम में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीआईएस सर्वे को पारदर्शी बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई है, ताकि नागरिकों को सही और निष्पक्ष सेवा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।