ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरआज से चार दिन तक ठप रहेगा सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग

आज से चार दिन तक ठप रहेगा सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग

शुक्रवार से सोमवार तक सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह से ठप रहेगा। सहारनपुर से मेरठ होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना...

आज से चार दिन तक ठप रहेगा सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 16 May 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार से सोमवार तक सहारनपुर-मेरठ-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह से ठप रहेगा। सहारनपुर से मेरठ होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

खतौली-मंसूरपुर व जड़ोदा नारा-मुजफ्फरनगर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चलेगा। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेन रद तो कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। 17 से 20 मई तक खतौली-मंसूरपुर व जड़ोदा नारा-मुजफ्फरनगर के बीच दोहरीकरण का कार्य होना है। जिसके चलते मेरठ के रास्ते दिल्ली जाने व आने वाले कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कई गाड़ियों को बदले हुए रूट से संचालित किया जाएगा। चार दिन तक ट्रेनों के निरस्त होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सहारनपुर से मेरठ का अति व्यस्त रूट है। इस रूट से रोजाना लगभग 30 से अधिक ट्रेनें गुजरती है। कामकाजी सुबह शालीमार, इंटरसिटी के अलावा सुपर एक्सप्रेस से मुजफ्फरनगर-मेरठ जाते हैं। अब तीन दिनों तक ट्रेनों का संचालन बिगड़ा रहेगा। ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ परिवर्तित रूट से चलेगी। ऐसे में आम यात्री के अलावा कामकाजियों की परेशानी बढ़नी लाजिमी है। इतना ही नहीं तीन दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन न होने से रेलवे को तगड़ा झटका लगेगा। टिकटों की बिक्री पर असर पड़ेगा। अम्बाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 17 से 20 मई तक खतौली-मंसूरपुर व जडौदा नारा-मुजफ्फरनगर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द -गाड़ी संख्या 14522-21 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 16 मई को।-गाड़ी संख्या 04402 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 17 मई को।-गाड़ी संख्या 64559 दिल्ली-सहारनपुर पैसेजर 17 मई को। -गाड़ी संख्या 54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेजर 16 से 19 मई तक।-गाड़ी संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला पैसेजर 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 54540 अंबाला-हजरत निजामुददीन पैसेंजर 16 से 19 मई तक।-गाड़ी संख्या 54539 हजरत निजामुद्दीन अंबाला पैसेजर 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 54472-73 ऋषिकेश-दिल्ली पैसेजर 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 64557-64560 दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 54474 सहारनपुर-दिल्ली-हरिद्वार पैसेजर 17 से 20 मई तक।-गाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली-ऋषिकेश पैसेजर 17 से 20 मई तक।

ये ट्रेनेंचलेगी बदले हुए रूट से -17 मई को गाड़ी संख्या 19355 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन,तिलकब्रिज, शामली, टपरी होकर निकलेगी।-19 मई को ट्रेन नंबर 14646 जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस अंबाला,पानीपत, दिल्ली होकर जाएगी।-16 मई को ट्रेन नंबर 14309 ऊज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शामली, टपरी होकर जाएगी।-20 मई को ट्रेन नंबर 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस टपरी, शामली, तिलक ब्रिज, नई दिल्ली होकर जाएगी।-20 मई को ट्रेन नंबर 12688 देहरादून-चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस टपरी, शामली, तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी।-19 व 20 मई को ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस नईदिल्ली, पानीपत, अंबाला होकर जाएगी।-19 मई को ट्रेन नंबर 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शामली, टपरी होकर जाएगी।

इन ट्रेनों को बीच रास्ते किया जाएगा रद -16 से 19 मई तक गाड़ी नंबर 14511 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेसमेरठ सिटी पर समाप्त होगी।-17 से 20 मई तक ट्रेन नंबर 14512 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।-17 से 20 मई ट्रेन नंबर 64562 अंबाला-दिल्ली पैसेंजर सहारनपुर पर समाप्त होगी। यह ट्रेन सहारनपुर-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।-17 से 20 मई तक 64561 दिल्ली-अंबाला पैसेंजर सहारनपुर से प्रारंभ करेगी।यह टे्रन सहारनपुर-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।-17 से 20 मई तक ट्रेन नंबर 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर की यात्रा सहारनपुर पर समाप्त होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें