सहारनपुर। हिन्दुस्तान टीम
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 13 हजार और कोरोना वैक्सीन मिल सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 13730 स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले को फिलहाल पहले चरण के लिए 16650 कोरोना वैक्सीन मिली थी। इसमें से 1800 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। अब 28, 29 जनवरी को पहले चरण के तीसरे चक्र की कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण की 13 हजार और डोज स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी। सोमवार तक वैक्सीन आ सकती है।