10 साल पुराने आधार कर लें अपडेट: सीडीओ
Saharanpur News - सहारनपुर में सीडीओ सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि जिले में 238 आधार केन्द्र सक्रिय हैं। आधार कार्ड धारकों को सलाह दी गई कि वे अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट...
सहारनपुर। सीडीओ सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में यूआईडीएआई द्वारा नामित प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जिले में डाकघर के 17, बेशिक शिक्षा विभाग के 10, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक के 46, बैंकों के 29, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के 8, स्वास्थ्य विभाग के 4 तथा जन सेवा केन्द्रों के 124, कुल 238 आधार केन्द्र कियाशील हैं, जिनमें आधार अपडेशन एवं नये आधार जनरेशन का कार्य किया जा रहा है।
विकास भवन सभागार में हुई बैठक में सीडीओ ने कहा कि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी तरह की असुविधा को रोकने के लिये आधार कार्ड धारक, आधार में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। यदि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड बने हुये 10 वर्ष या अधिक का समय हो गया है, तो अपने पते व पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करा लें। कहा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक रहने पर नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग आदि विवरण ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है।
50 से 100 रुपये तक है शुल्क
सिर्फ डेमोग्राफी अपडेट कराना है तो 50 रुपये एवं 7-14 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आधार कार्ड धारकों के बायोमैट्रिक अपडेट हेतु 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। नये आधार बनवाने एवं 0-5 वर्ष तथा 15-17 वर्ष आयुवर्ग के लिये बायोमैटिक निःशुल्क अपडेट किया जाता है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एडीएम एफ रजनीश कुमार मिश्र, अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।