खुर्रमपुर गांव के जंगल में मिले गोवंश के अवशेष, हंगामा
बेहट क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद भी गोकशी करने वाले लोग पुलिस को लगातार...

बेहट क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद भी गोकशी करने वाले लोग पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं, जिससे लोगों रोष पनप रहा है। रविवार को खुर्रमपुर गांव के जंगल में मृत गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भाकरोड़ और खुर्रमपुर के बीच जंगल में रविवार की शाम एक खेत में मृत गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। गोवंश का कटा हुआ सिर देखकर ग्रामीणों और कुछ संगठनों के लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने कहा, इस क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से पिछले काफी समय से गोकशी हो रही है। पहले भी कई बार उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आठ दिन पहले भी इसी जंगल में गोकशी की जा रही थी। उन्होंने खुद पुलिस को इसके बारे में बताया था, यदि पुलिस समय रहते मौके पर पहुंचती तो गोकशी करने वाले लोग पकड़े जा सकते थे। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर वह चुप नहीं बैठेंगे, उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही की बात करेंगे, यदि मामले को ठंडे बिस्तर में डाला गया तो बजरंग दल कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होंगे।
