RSS Celebrates Centenary with Enthusiastic Processions and Intellectual Sessions स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, पुष्पवर्षा कर स्वागत, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRSS Celebrates Centenary with Enthusiastic Processions and Intellectual Sessions

स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, पुष्पवर्षा कर स्वागत

Saharanpur News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चार बस्तियों में पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवकों ने उत्साह से भाग लिया और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा की। बौद्धिक सत्रों में संघ की विचारधारा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Oct 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, पुष्पवर्षा कर स्वागत

शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को महानगर की चार बस्तियों में पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भागीदारी की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया, जिससे वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भर गया। पथ संचलन से पूर्व प्रत्येक बस्ती में बौद्धिक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख वक्ताओं ने संघ की विचारधारा, संगठन के इतिहास और समाज सेवा से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला। महावीर नगर की महावीर बस्ती में महानगर सेवा प्रमुख दलीप ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज के लिए सेवा और अनुशासन के महत्व को समझाया।

वहीं शिवाजी नगर की अंबेडकर बस्ती में भाग कार्यवाह पंकज ने संघ की मूल भावना और संगठन की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। अरविन्द नगर की मिहिरभोज बस्ती में संघ चालक सौरभ ने राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आचरण और सामूहिक संगठन से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। बजरंग बस्ती में भाग शारीरिक शिक्षा प्रमुख कुलदीप ने बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए शारीरिक क्षमता और मानसिक अनुशासन को समाज सेवा की आधारशिला बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।