अंताक्षरी प्रतियोगिता में रोटरी क्लब ने मारी बाजी
श्री भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में रोटरी क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छह चरणों में आयोजकों ने कोई भी...

श्री भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में रोटरी क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छह चरणों में आयोजकों ने कोई भी क्षेत्र अछूता नही छोडा, दर्शकों ने भी सहभागिता की।
शुरुआत सुरेंद्र अरोड़ा, एमजेएफ अरविन्द कपूर, सुधीर अग्रवाल, संदीप तायल व श्रवण शर्मा ने फीता काटकर की। अंताक्षरी प्रतियोगिता में शामिल पांच संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढचढ कर भाग लिया। जिसमें रोटरी क्लब प्रथम, मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वितीय व बाबा बंशी वालों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्याम परिवार व जयहिंद समाजिक संस्था भी शामिल रही। निर्णायक मंडल में पूर्व प्रधानाचार्य अनिल मित्तल, वरिष्ठ अध्यापक अरविंद शर्मा गुरूजी व एचआर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार रहे। संचालन अमित गर्ग व कश्यप कुमार फौजी व सहयोग कर्ण गोयल, ब्रजमोहन वर्मा, गगन गर्ग, सुयश, रजत, अजय ऐरन व सुहैल खान आदि रहे। प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया।
