Robbers Break into House in Aliapura Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को दिया अंजाम, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRobbers Break into House in Aliapura Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs

बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को दिया अंजाम

Saharanpur News - बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को दिया अंजाम

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 5 Oct 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को दिया अंजाम

थाना सरसावा क्षेत्र के गांव अलीपुरा में बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। परिवार सगाई समारोह में शामिल होने गया था। चोर सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपये की नगदी हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी कर्म सिंह गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। शनिवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपनी पत्नी बेबी और पांच बच्चों के साथ चंडीगढ़ में अपनी साली की लड़की की सगाई में शामिल होने के लिए गए थे।

रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर सूचना दी की घर के ताले टूटे पड़े है। घटना का पता चलते ही कर्म सिंह अपने घर पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि चोर गैस कटर से ताले काटकर घर में घुसे। उन्होंने घर में रखी सात लाख 8100 रुपए की नगदी, चार तौले सोने के आभूषण, चार किलो चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता लगा तो सीओ नकुड़ अशौक सिसोदिया और थाना सरसावा पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मौका -मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। ---------- प्लॉट की किश्त में देने थे पांच लाख रुपये सरसावा। कर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साले के साथ मिलकर देवबंद में एक प्लाट लिया हुआ है, जिसकी किश्त के रूप में पांच लाख रुपए जाने थे, जो घर में ही रखे हुए थे। साली की बेटी की सगाई से लौटकर उन्हें किश्त देनी थी, लेकिन चोरों ने नगदी उड़ा ली। उन्होंने बताया कि उनका साला सीमेंट की दुकान चलाता है। ---------- वर्जन: तीन टीमों को लगाया टीमों को लगाया है घटना का खुलासा करने के लिए घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है। पुलिस जल्द चोरों को पकड़कर सामान बरामद कर लेगी।--अशौक सिसौदिया, सीओ नकुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।