आवासीय कॉलोनी में चल रहे ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस को बंद कराने की मांग की
Saharanpur News - गिल कॉलोनी नारायणपुरी के निवासियों ने डीएम मनीष बंसल को ज्ञापन सौंपकर ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस को बंद कराने की मांग की। उनका आरोप है कि यह पूरी तरह रिहायशी क्षेत्र है और यहां बिना अनुमति के निर्माण...

गिल कॉलोनी नारायणपुरी के निवासियों ने बुधवार को डीएम मनीष बंसल को ज्ञापन सौंपकर आवासीय कॉलोनी में चल रहे ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस को बंद कराने की मांग की। निवासियों का कहना है कि यह इलाका पिछले 60-70 साल से पूरी तरह रिहायशी है। बावजूद इसके, यहां 4,500 वर्गफुट में तीन मंजिला इमारत खड़ी कर दी है। इस निर्माण में न तो नगर निगम से नक्शा पास कराया गया और न ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बेसमेंट का निर्माण भी उत्तर प्रदेश नगर योजना विकास अधिनियम के खिलाफ बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस भवन को उर्मिला ट्रेडर्स को किराए पर दिया गया है, जहां ई-कॉमर्स कंपनी का वेयरहाउस संचालित हो रहा है।
वेयरहाउस के सामने लगे बड़े एसी और जनरेटर लगातार शोरगुल करते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। सड़क जाम की समस्या भी बनी रहती है। ज्ञापन देने वालों में उमेश शर्मा, सुशील कुमार जैन, कमल जैन, डॉक्टर संजय, रामकुमार सिंह, शुभम पाल, शशि सिंह, गौरव कपिल सहित अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




