14 जुलाई को सहारनपुर आएंगे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 और 15 जुलाई को सहारनपुर में रहेंगे। यहां पार्टी पदाधिकारियों और रेलवे के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही रेलवे...

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 और 15 जुलाई को सहारनपुर में रहेंगे। यहां पार्टी पदाधिकारियों और रेलवे के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन व वर्कशॉप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखेंगे। उधर, रेल मंत्री के कार्यक्रम जारी होने से रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई है।
कार्यक्रम के अनुसार, 14 जुलाई को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ट्रेन द्वारा दिल्ली से चलकर सुबह 9.45 बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। उसके बाद वह सर्किट हाउस में 11 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। फिर 12 बजे जिला और विभागीय अफसरों के साथ रिव्यू बैठक होगी। दोपहर ढाई बजे जिला पंचायत, पार्षद, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों से भी बात करेंगे। उसके बाद रामपुर विधान सभा क्षेत्र में जाकर पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। शाम को छह बजे भाजपा विचार परिवार की कोडिर्नेशन मीटिंग होगी। शाम सात बजे सर्किट हाउस में की-वोटर्स जैसे डाक्टर, वकील और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी के दर्शन करेंगे
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 15 जुलाई को सुबह सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करेंगे। उसके बाद किसी एक गांव का दौरा करेंगे। उसके बाद लोकसभा और विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ संवाद होगा। फिर वह देवबंद पहुंचेंगे। वहां पर रेल मंत्री आईटीआई वाले युवा जो कि फर्स्ट वोटर हैं उनसे भी संवाद करेंगे। शाम को साढ़े छह बजे कोर ग्रुप की रिव्यू मीटिंग होगी।
रेलवे स्टेशन का भी करेंगे निरीक्षण
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 15 जुलाई को रेलवे स्टेशन और वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे। रेल मंत्री के कार्यक्रम आने के बाद रेलवे के अफसरों में खलबली मच गई है। अंबाला डिवीजन के अधिकारी सहारनपुर में पहुंचकर डेरा डालेंगे और सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचेंगे। ताकि रेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान कोई खामियां न मिले।
