ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमोबाइल जमा कराकर ही खोले जाएंगे प्रश्नपत्र

मोबाइल जमा कराकर ही खोले जाएंगे प्रश्नपत्र

मोबाइल बाहर जमा होने के बाद ही प्रश्नपत्र खोले जाएंगे। इसमें लापरवाही पर केंद्र व्यस्थापक जिम्मेदार होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने केंद्र व्यस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा...

मोबाइल जमा कराकर ही खोले जाएंगे प्रश्नपत्र
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 27 Feb 2020 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान वाट्सअप पर वायरल हुए प्रश्नपत्र के मामले में प्रशासन अलर्ट हो गया है। मोबाइल बाहर जमा होने के बाद ही प्रश्नपत्र खोले जाएंगे। इसमें लापरवाही पर केंद्र व्यस्थापक जिम्मेदार होंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने केंद्र व्यस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर आतंरिक सचल दल, कक्ष पर्यवेक्षक के साथ ही वहां मौजूद सभी कर्मियों के मोबाइल स्वीच ऑफ कराकर जमा कराएं। इसके बाद प्रश्नपत्र खोले। परीक्षा केंद्र पर केवल केंद्र व्यस्थापक का ही मोबाइल ऑन रहेगा। जिससे समस्या आने पर संपर्क स्थापित किया जा सकें। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में प्रश्नपत्रों को खोला जाएं। कॉपियों को सील कराना सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएं। यदि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में लगे किसी दूसरे व्यक्ति का फोन ऑन मिला तो संबंधित पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें