Protest Against Insult to Baba Saheb BSP Workers Demand Action बसपा का कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsProtest Against Insult to Baba Saheb BSP Workers Demand Action

बसपा का कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

Saharanpur News - सहारनपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और सरकार से उचित कार्यवाही की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 25 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
बसपा का कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

सहारनपुर। बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर मंगलवार को बसपाइयों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे बसपाइयों ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान बसपा नेताओं ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में किया। बसपा नेताओं ने आरोप लगाया कि संसद में डॉ. आंबेडकर के अपमान से एससी-एसटी और ओबीसी समाज के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची है। कहा कि बाबा साहेब न केवल बहुजन समाज बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर पार्षद अनिल कुमार पप्पू, प्रभारी चौ अजब सिंह, कॉर्डिनेटर कुलदीप बालियान व आशीर्वाद आर्य, मीडिया प्रभारी एस आलम, जिलानी, इंतखाब आजाद, मोहन सिंह प्रधान, प्रमुख मेहरबान आलम, वसीम अहमद, अरमान आलम और नरेश कुमार करतार आदि रहे।

सरकार कार्यवाही करें वरना तेज होगा आंदोलन: जनेश्वर

प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की। कहा कि संविधान निर्माता के प्रति सम्मान बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है और इस प्रकार की टिप्पणियां समाज में विभाजन का कारण बन सकती हैं। बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का अपमान, भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। बसपा इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। यह आंदोलन बाबा साहेब के आदर्शों की रक्षा के लिए है। इस दौरान बसपाइयों ने 'बाबा साहेब अमर रहें' आदि के नारे लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।