ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमल्हीपुर रोड का नाला न बनने से हुई दिक्कत

मल्हीपुर रोड का नाला न बनने से हुई दिक्कत

नगर निगम का नाला सफाई का दावा फेल साबित हो रहा है। न तो नालों की सफाई हुई और न ही मरम्मत के...

मल्हीपुर रोड का नाला न बनने से हुई दिक्कत
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 01 Jul 2020 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम का नाला सफाई का दावा फेल साबित हो रहा है। न तो नालों की सफाई हुई और न ही मरम्मत के कार्य। मल्हीपुर रोड के नाले की स्थिति ने नगर निगम के दावे की पोल खोल दी। नाले में गंदगी लबालब भरी है। जगह-जगह नाला टूटा हुआ है। बुधवार को हिन्दुस्तान टीम ने अपनी पड़ताल में मल्हीपुर रोड स्थित नाले की पड़ताल की।

मल्हीपुर रोड के दोनों साइड में नाले हैं। एक साइड के नाले की स्थिति कुछ हद तक ठीक हैं। नाले की सफाई का काम भी हुआ है। लेकिन, यह काम भी बीच में ही रोक दिया गया। वहीं दूसरी साइड के नाले की न तो सफाई हुई और न ही नाले की मरम्मत का काम ही हुआ है। आलम यह है कि नाला गंदगी के अटा पड़ा है।

नाले में घास जमी हुई है। जिससे नाले का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आस-पास की कालोनी वासियों का कहना है कि नगर निगम ने नाले की सफाई नहीं की है। जिससे बारिश के मौसम में नाले का पानी कालोनियों में वापस पहुंच जाता है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें