ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदो वर्षो से दाखिले न होने पर निजी आईटीआई डिबार

दो वर्षो से दाखिले न होने पर निजी आईटीआई डिबार

दो वर्षो से दाखिले न होने पर निजी आईटीआई डिबार

दो वर्षो से दाखिले न होने पर निजी आईटीआई डिबार
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 23 Sep 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। संवाददाता

राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में 32 निजी आईटीआई को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। लंबे समय से दाखिले न होने और मानक पूरे न करने पर आईटीआई को डिबार व कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इसमें एक आईटीआई सहारनपुर की भी है, जिसे डिबार घोषित किया गया।

प्रदेश में 32 निजी आईटीआई मानकों को पूरे नहीं कर पा रही हैं। जिस पर राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद की ओर से आईटीआई की सूची जारी की गई। इन आईटीआई को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। पिछले दो वर्षो से दाखिले न होने पर सहारनपुर स्थित खुशीराम त्यागी मेमोरियल ट्रेनिंग सेंटर को डिबार घोषित कर दिया। इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, जौनपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, मथुरा, अमरोहा और प्रयागराज में भी निजी आईटीआई डिबार की गई।

उधर, राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने बताया कि सहारनपुर की निजी आईटीआई के डिबार होने की जानकारी नहीं है। राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूची को देखकर ही कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें