31 दिसंबर तक करा सकते हैं फसलों का बीमा
Saharanpur News - सहारनपुर में उप कृषि निदेशक डा राकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2024-25 में गेहूं और मसूर फसल का बीमा 31 दिसंबर तक कराया जा सकता है। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं से...
सहारनपुर। उप कृषि निदेशक डा राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2024-25 में गेहूं व मसूर फसल का बीमा 31 दिसंबर तक कराया जा सकता है। योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान जैसे खड़ी फसलों में ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना व आकाशीय बिजली गिरने अथवा फसल कटाई के बाद 14 दिनों तक खेत में सूखने हेतु रखी गई फसलों को ओलावृष्टि, चक्रवर्ती वर्षा, बे मौसम बारिश से क्षति की भरपाई करना है। डीडी कृषि ने कहा कि किसान 31 दिसंबर तक संबंधित बैंक शाखा में जाकर प्रीमियम जमा करवा सकते हैं। ऐसे किसान जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, वें कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।