जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ा, बच्चों की दीर्घायु की कामना
श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा विश्वास के साथ जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाया। अम्बाला रोड स्थित जाहरवीर गोगा म्हाड़ी को गुब्बारों व फूलों से सजाया...
श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा विश्वास के साथ जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाया।
अम्बाला रोड स्थित जाहरवीर गोगा म्हाड़ी को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया। दिन निकलते ही श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा विश्वास के साथ प्रसाद चढ़ाया तथा जाहरवीर गोगा से बच्चों की दीर्घायु की कामना की।हरियाली तीज से बागड़ यात्रा शुरू होकर रक्षा बंधन तक जारी रहेगी। गांव व शहरों से गोगा जाहर वीर को मानने वाले लोग देहात क्षेत्र से अधिकांश श्रद्धालु ढोल ढमाकों के साथ ही हरियाली तीज से बागड़ धाम के लिए रवाना हो जाते है। मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर ‘निशान लेकर जाने वालों को भगवा वस्त्र धारण कर मांगते हुए जाना पड़ता है। जिसे परिजन नगर सीमा तक विदा करते हैं। यात्रा पूरी कर लौटने तक परिजन नंगे पांव ही रहते है, और पंखा लेकर सड़कों पर निकलकर लोगों की सेवा करते दिखाई देते हैं। ओर कढ़ी चावल के भंडारे चलते है। प्रसाद के रूप में चने की दाल व प्याज ही बांटे जाते हैं। गोगा म्हाड़ी के भगत सोनू ने बताया कि अब बागड राजस्थान के लिए लोग (जातरु) रवाना होने शुरु हो जायेंगें। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन बिजेंद्र मोगा,नीटू कश्यप, बंटी प्रेम राजू आदि मौजूद रहे।