ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरश्रीकृष्ण की छठी पर श्रद्धा के साथ बांटा कढ़ी चावल का प्रसाद

श्रीकृष्ण की छठी पर श्रद्धा के साथ बांटा कढ़ी चावल का प्रसाद

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार को श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा एवं विश्वास के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठी उत्सव...

श्रीकृष्ण की छठी पर श्रद्धा के साथ बांटा कढ़ी चावल का प्रसाद
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 16 Aug 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार को श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा एवं विश्वास के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठी उत्सव मनाया। जन्माष्टमी के छह दिन बाद आज भगवान श्री कृष्ण की छठी भी मनाई गई।

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसके छह दिन बाद भगवान श्री कृष्ण की छठी पूजने का भी रिवाज है। लोगो ने जन्माष्टमी की तरह ही भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान के साथ पूजा आराधना की। अपने घर में बच्चों की छठी की तरह ही घर में कड़ी और चावल बनाये।

भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग के वस्त्र और माखन मिश्री का भोग भी लगाया। शुगर मिल स्थित श्री सनातन शिव मंदिर में श्री कृष्ण भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए आचार्य कुलदीप ने कहा कि भारत एक त्योहार का देश है। श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा विश्वास के साथ भगवान श्री कृष्ण की छठी मनाई और कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें