ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरश्रद्धा के साथ मना चौथे पातशाह गुरु रामदास का प्रकाश पर्व

श्रद्धा के साथ मना चौथे पातशाह गुरु रामदास का प्रकाश पर्व

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में चौथे पातशाह साहिब श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थों ने गुरुवाणी ...

श्रद्धा के साथ मना चौथे पातशाह गुरु रामदास का प्रकाश पर्व
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 01 Nov 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में चौथे पातशाह साहिब श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थों ने गुरुवाणी का गायन कर संगत को निहाल किया।

रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित हुए कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि गुरु रामदास जी का बचपन का नाम भाई जेठा था उनका जन्म सन् 1534 ई. में चूना मंडी लाहौर में पिता हरिदास जी व माता दया कौर जी के घर हुआ था। गुरु जी ने अमृतसर नगर की स्थापना कर वहां हरिमंदिर साहिब की स्थापना की जहां रोजाना लाखों लोग नतमस्तक होते है। इस दौरान भाई रविंदर सिंह (दिल्ली) व हजूरी रागी भाई अशोक सिंह सुशील सिंह ने गुरुवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। दिलबाग सिंह उप्पल के परिवार की ओर से लंगर की सेवा की गई। इस दौरानसेठ कुलदीप कुमार, श्याम लाल भारती, राजन छाबड़ा, सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह और गुरजंट सिंह आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े