ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरजेलर समेत फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई टीके की दूसरी डोज

जेलर समेत फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई टीके की दूसरी डोज

जिला अस्पताल समेत जिले में 71 स्थानों पर कोविड का टीकाकरण किया गया। जेलर समेत फ्रंट लाइन वर्करों के टीके की सेकंड डोज लगाई...

जेलर समेत फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई टीके की दूसरी डोज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 19 Mar 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल समेत जिले में 71 स्थानों पर कोविड का टीकाकरण किया गया। जेलर समेत फ्रंट लाइन वर्करों के टीके की सेकंड डोज लगाई गयी। 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वाले और 45 से 59 वर्ष के बीच के बीमार की श्रेणी वालों को भी टीके लगाए गए।

जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय के साथ ही इसी परिसर में मौजूद हौंसला ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को कोविड का टीकाकरण किया गया। जिला कारागार के जेलर एसपी सिंह समेत फ्रंटलाइन वर्करों ने भी यहां पहुंचकर कोविड के टीके की दूसरी डोज लगवाई और पूर्ण प्रतिरक्षित हो गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया, कि 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वाले और 45 से 59 वर्ष के बीच के बीमार की श्रेणी वालों का भी टीकाकरण किया गया। जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, पीएचसी व सीएचसी के साथ एडीशनल पीएचसी को मिलाकर 71 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें