ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरजनता रोड स्थित वेयर हाउस गोदामों से रवाना हुई पोलिग पार्टियां

जनता रोड स्थित वेयर हाउस गोदामों से रवाना हुई पोलिग पार्टियां

नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गई है।

जनता रोड स्थित वेयर हाउस गोदामों से रवाना हुई पोलिग पार्टियां
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 28 Nov 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गई है। मंगलवार को जनता रोड स्थित वेयरहाउस गोदामों से सुबह से ही पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना होना शुरू हो गई थी और शाम के चार बजे तक सभी 827 पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों पर पहुंच गई थी। जिले में नगर निगम के लिए 530, नगर पालिका/पंचायतों में देवबंद में 85, नकुड़ में 25, गंगोह में 58, सरसावा में 25, रामपुर मनिहारान में 26, नानौता में 23, अंबेहटापीर में 12, तीतरो में 11, सुल्तापुर चिलकाना में 13 व बेहट में 19 पोलिंग पार्टियां है।

मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि सभी चार सदस्यीय पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी शामिल है। नगर निगम के सभी 530 बूथों व अन्य निकायों में 1200 से ज्यादा वोट वाले बूथों पर एक-एक सदस्य बतौर चतुर्थ मतदान अधिकारी लगाया गया है। सीडीओ संजीव रंजन के अनुसार, नगर निगम में ईवीएम से वोटिंग के चलते 20 प्रतिशत तथा अन्य निकायों पालिका/पंचायतों में 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखा गया है। सीडीओ संजीव रंजन के अनुसार, सभी 827 पार्टियों को तीन बजे तक वेयर हाउस से रवाना कर दिया गया है जो शाम चार बजे तक अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई है।

उधर, चुनाव प्रेक्षक मुकेश मेश्राम ने भी वेयर हाउस गोदामों पर पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का जायजा लिया और व्यवस्थाओं से संतुष्ठ नजर आए। डीएम पीके पांडेय व एसएसपी बबलू कुमार ने भी सभी पोलिंग पार्टियों के रवाना करने के लिए बनाए गए काउंटरों का जायजा लिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां सही व सुरक्षित ढंग से पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई है। एडीएम प्रशासन एसके दूबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसडीएम डीपी सिंह, रामविलास यादव, राकेश गुप्ता, युगराज सिंह व संगीता आदि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

--------------------------

नगर निगम व चिलकाना नगर पंचायत की मतपेटिका आएंगी सहारनपुर

डीएम पीके पांडेय ने बताया कि सभी निकायों की पोलिंग पार्टियां वेयरहाउस गोदामों से रवाना की गई है लेकिन मतदान के बाद केवल नगर निगम व चिलकाना नगर पंचायत की पोलिग पार्टियां ही यहां वेयरहाउस में मतपेटिका जमा करेंगी। बाकी अन्य निकायों के सील्ड मतपेटिकाएं संबंधित तहसीलवार बनाए गए स्ट्रांगरूम में ही जमा की जाएंगी। वहीं पर उनकी मतगणना होगी।

नगर निगम व सुल्तानपुर चिलकाना नगर पंचायत के लिए मतगणना केंद्रीय भंडारागार निगम जनता रोड ही रहेगा। देवबंद में गोकुलचंद रहती देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवबंद, बेहट में तहसील परिसर बेहट, नकुड़ तहसील के निकायों के लिए केएलजीएम इंटर कॉलेज नकुड व रामपुर तहसील के अंर्तगत आ रहे नगर निकायों के लिए गोचर इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान को मतगणना स्थल नियुक्त किया गया है।

--------------------------------------------------------------

वोट डालने के लिए परिवार का मुखिया भी कर सकेगा पहचान साबित

सहारनपुर।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी पीक़े़ पांडेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोट डालने के लिए, मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख यथा-पटटा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा-भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्घावस्था पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाईसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रुप सें अशक्त का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय योजना के अंर्तगत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, संासदो, विधायको/विधानपरिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड उक्त कोई दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास उपलब्ध होते है वह उक्त परिवार के दूसरे सदस्यो की पहचान के लिये भी वैध माने जायेंगे। बशर्ते सभी सदस्य एक साथ आते है और उन सदस्यो की पहचान परिवार के मुखिया द्वारा की जाती है, आदि में से कोई एक पहचान पत्र उनके पास होना अनिवार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें