पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता: चिलकाना और पुलिस लाइन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
सहारनपुर पुलिस के बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में सभी सात सर्किल और पुलिस लाइन की टीम के बीच मैच कराए गए। प्रतियोगिता में सदर...

सहारनपुर पुलिस के बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में सभी सात सर्किल और पुलिस लाइन की टीम के बीच मैच कराए गए। प्रतियोगिता में सदर सर्किल, गंगोह सर्किल, पुलिस लाइन और प्रथम सर्किल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, देवबंद, नकुड़, बेहट और द्वितीय सर्किल की टीम प्रतियोगिता के पहले दिन ही बाहर हो गई।
शुक्रवार से पुलिस लाइन में वालीबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। सात सर्किल और पुलिस लाइन की टीम के चार-चार के ग्रुप बनाकर मैच कराए गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन लीग चरण के मुकाबले खेले गए। जिसमें सदर सर्किल ने बेहट सर्किल को एक तरफा मुकबाले में मात दी। वहीं गंगोह सर्किल की टीम ने नकुडृ सर्किल की टीम को कराया। पुलिस लाईन की टीम ने देबवंद सर्किल और प्रथम सर्किल की टीम ने द्वितीय सर्किल की टीम को हराया। गंगोह, सदर, नगर प्रथम और पुलिस लाइन की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। रविवार को सुबह आठ बजे से सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जांएगे। वहीं मंगलवार को फाइनल मुकाबला होगा।
एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता कराई गई है। बेहतर खेलने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
