संदिग्ध हालत में किशोरी, छात्र और युवती लापता, अपहरण की आशंका
Saharanpur News - पुलिस लाइन से संदिग्ध हालात में एक किशोरी, छात्र और युवती लापता हो गए हैं। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कपिल...

पुलिस लाइन से संदिग्ध हालत में किशोरी, छात्र और युवती लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद अपहरण की आशंका जताई है। साथ ही कोतवाली सदर बाजार में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली रामपुर मनिहारान के गांव सहजवा निवासी संगीता पुलिस लाइन स्थित कालोनी में रहकर घरों में कामकाज करती है। संगीता के मुताबिक पांच अक्टूबर को जब वह अपने काम से घर लौटी तो उसकी 17 वर्ष पुत्री घर पर नहीं थी, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल सकी। वहीं, प्रेम विहार कॉलोनी दिल्ली रोड निवासी विजेंद्र सैनी की 19 वर्षीय पुत्री मंगलवार सुबह रोहित विहार स्थित मंदिर गई थी, लेकिन लौटी नहीं।
इसके अलावा रेलवे कॉलोनी निवासी अमित कुमार की बहन का पिछले चार वर्षों से पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसका 17 वर्षीय भांजा कार्तिक उसके पास रहकर आईटीआई कर रहा था, जो छह अक्टूबर की सुबह आईटीआई जाने को निकला, लेकिन लौटा नहीं। तीनों परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि तीनों की तलाश की जा रही है। जल्द पुलिस तीनों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




