ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपुलिस भर्ती: तीन परीक्षार्थी ले गये ओएमआर सीट, 6,480 ने छोड़ी परीक्षा

पुलिस भर्ती: तीन परीक्षार्थी ले गये ओएमआर सीट, 6,480 ने छोड़ी परीक्षा

सहारनपुर में दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा को कड़े सुरक्षा पहरे में संपन्न कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच के बावजूद तीन परीक्षार्थी ओएमआर शीट अपने साथ ले...

पुलिस भर्ती: तीन परीक्षार्थी ले गये ओएमआर सीट, 6,480 ने छोड़ी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 26 Oct 2018 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर में दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा को कड़े सुरक्षा पहरे में संपन्न कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच के बावजूद तीन परीक्षार्थी ओएमआर शीट अपने साथ ले गए। परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिका कम होने पर परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य की ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उधर, दो पालियों में हुई परीक्षा में 6,480 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान दिनभर महानगर में जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सहारनपुर में दो पालियों में परीक्षा कराई गई।

प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे के बीच हुई। शुक्रवार को हुई परीक्षा की प्रथम पाली में 15,143 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जबकि दूसरे पाली में 15,144 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गये थे। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में के बीच परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में कराया गया। पहली पाली में 3,260 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। पहली पाली में 11,924 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 11,883 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3220 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान गागलहेड़ी के देवभूमि कॉलेज में परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी ललित कुमार निवासी जहांगीराबाद बुलंदशहर, अक्षय कुमार निवासी परतापुर मेरठ व मौ0 दानिश निवासी पट्टी मीरापुर बावली बड़ौत ओएमआर शीट अपने साथ ले गये। कॉपियों की गणित में दो-दो शीट कम पाए जाने के बाद परीक्षा केंद्र प्रधानाचार्य शिवकुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा थाना गागलहेड़ी में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, परीक्षा के दौरान शहर में जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से ही कोर्ट रोड, दिल्ली रोड, देहरादून रोड, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। परीक्षा छुटने के दौरान पूरा शहर जाम के झाम में फंसा रहा।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी ने बताया तीन परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट ले गये थे। जिसकी सूचना परीक्षा केंद्र से पुलिस को दी गई थी। थाना गागलहेड़ी में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें