Police Investigation Reveals No Robbery in Pesticide Dealer Assault Case पुलिस जांच में व्यापारी की लूट निकली फर्जी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Investigation Reveals No Robbery in Pesticide Dealer Assault Case

पुलिस जांच में व्यापारी की लूट निकली फर्जी

Saharanpur News - गांव तातारपुर कला के पेस्टिसाइड व्यापारी संजील द्वारा लूट की शिकायत के बाद पुलिस जांच में मामला केवल मारपीट का निकला। तीन आरोपितों को शांतिभंग की धारा 151 के तहत चालान किया गया है। आरोपितों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस जांच में व्यापारी की लूट निकली फर्जी

गांव लौटते समय पेस्टिसाइड व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई लूट की घटना पुलिस जांच गलत निकली। मामला केवल मारपीट का निकला। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपितों का शांतिभंग की धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया है। गौरतलब है कि दिनांक 19 मई को गांव तातारपुर कला निवासी संजील की लखनौती पेस्टिसाइड की दुकान से लौटते समय संजील ने पुलिस को लूट होने की सूचना दी थी कि लखनौती से अपने घर जाते समय बदमाशों ने उससे 70 हजार लूट लिए है। पुलिस टीम के साथ मौके पर एसएसपी भी पहुंचे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी थी, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो मामला मारपीट का निकला।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि संकीत निवासी ग्राम बहरामपुर थाना नकुड़, वरदान निवासी ग्राम छापुर थाना नकुड़, नितिन निवासी ग्राम कलेहड़ी थाना नकुड़ ने बताया कि उनके दोस्त प्रियांशु निवासी ग्राम ततारपुर कलां की संजील के साथ कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। दोस्त के कहने पर हम सभी ने संजील के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आरोपितों का धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया गया है। इस बारे में आरोपी के खिलाफ पुलिस को बेवजह परेशान की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की कोतवाली प्रभारी पीयुष दीक्षित ने जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।