
बस में हंगामा कर रहे युवकों को हिदायत दी
संक्षेप: Saharanpur News - हरियाणा के नानौता से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस में दो युवकों ने हंगामा किया। बस चालक ने पुलिस चौकी पर रोककर युवकों को उतारने की मांग की। पुलिस ने युवकों को चेतावनी देकर स्थिति को संभाला और बस को आगे...
नानौता हरियाणा से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही रोडवेज बस में हंगामा कर रहे दो युवकों की शिकायत पर पुलिस ने युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। बीती रात्रि करीब 12 बजे हरियाणा के करनाल से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही रोडवेज बस के चालक ने बस को संजय चौक स्थित पुलिस चौकी पर रोक दिया। इस दौरान यात्रियों ने बस में मौजूद दो युवकों पर हंगामा करने और अन्य सवारियों को परेशान करने का आरोप लगाते दोनो युवकों को बस से उतारने की मांग की। जिस पर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और दोनो युवकों को सख्त चेतावनी देते हुए अन्य यात्रियों को समझा बुझाकर स्थिति को संभाला और हंगामा कर रहे युवकों की सीट बदलवाते हुए हिदायत देकर बस को गंतव्य की ओर रवाना कराया।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




