मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर पुलिस की गोली से घायल
Saharanpur News - पुलिस और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार को शाहजहांपुर में हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने फायरिंग की और भागने की कोशिश की,...

पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की घटना सोमवार को शाहजहांपुर स्थित निर्माणाधीन पुल के नीचे पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि चिलकाना की ओर से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया था। लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी की पहचान नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र रामवीर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, तीन कारतूस और बाइक बरामद की गई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




