Police Encounter with Notorious Criminal Gunshot Injury Leads to Hospitalization मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर पुलिस की गोली से घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Encounter with Notorious Criminal Gunshot Injury Leads to Hospitalization

मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर पुलिस की गोली से घायल

Saharanpur News - पुलिस और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार को शाहजहांपुर में हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने फायरिंग की और भागने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 29 Sep 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में बाइक सवार शातिर पुलिस की गोली से घायल

पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की घटना सोमवार को शाहजहांपुर स्थित निर्माणाधीन पुल के नीचे पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि चिलकाना की ओर से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया था। लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी की पहचान नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र रामवीर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, तीन कारतूस और बाइक बरामद की गई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।