नये साल के पहले दिन हर कोई अच्छा काम करता हुआ नजर आया। पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं रही। पुलिस ने भी पहले दिन गुडवर्क से जीडी की शुरूआत की। खासतौर पर अपराधियों को जेल भेजकर काम की शुरूआत की। सभी थानों में गुडवर्क करने होड़ सी लगी रही।
वर्ष बदलते ही पुलिस का अपराध रजिस्टर भी बदल जाता है। जिस कारण पुलिस का प्रयास रहता है कि अपराध रजिस्टर की शुरूआत गुडवर्क के साथ ही जाए। यही कारण है कि नये साल के पहले दिन पुलिस हर हाल में गुडवर्क से शुरूआत करने को आतुर रहती है। शुक्रवार को पुलिस के बीच इसी तरह का माहौल नजर आया। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर, एक शराब तस्कर को जेल भेजा। तो बेहट पुलिस ने भी बाइक चोरों को पकड़कर जेल भेजा। कई थानों की पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में अपराधियों को जेल भेजा। पहले दिन 12 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया।