ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरजहरीली शराब कांड: कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी भीम आर्मी, 25 लाख मुआवजे की मांग

जहरीली शराब कांड: कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी भीम आर्मी, 25 लाख मुआवजे की मांग

शराब कांड में मरे लोगों को मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मरने वालों को 25 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी...

जहरीली शराब कांड: कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी भीम आर्मी, 25 लाख मुआवजे की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 11 Feb 2019 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब कांड में मरे लोगों को मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मरने वालों को 25 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

चंद्रशेखर का कहना है कि सहारनपुर कांड सरकार की नाकामी है। सरकारी अफसरों की नाक के नीचे अवैध शराब का धंधा चलता है। शिकायतों के बावजूद पुलिस न आबकारी विभाग इस गोरखधंधे को रोकने के लिए कोई उचित कार्रवाई नहीं करते।

इसका ही दुष्परिणाम क्षेत्र के गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि जब तक सरकार मुआवजा नहीं देगी उनका धरना जारी रहेगा। बता दें कि चार दिनों में सहारनपुर और उत्तराखंड में करीब 100 से ऊपर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इतने ही लोग अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें