विधायक ने ग्रामीणों के संग सुनी पीएम मोदी के मन की बात
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में विधायक देवेन्द्र निम ने ग्रामीणों के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 117वीं कड़ी सुनी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रेरणादायक है और इससे नई ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम में...

रामपुर मनिहारान। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 117 वीं कड़ी को विधायक देवेन्द्र निम ने ग्रामीणों के संग सुना। विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम हमारे लिए प्रेरणादायक है। रामपुर मनिहारान विधानसभा के गांव मिर्जापुर में विधायक देवेन्द्र निम ने ग्रामीणों के संग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हम सबके लिए प्रेरणादायक होता है। साथ ही मन की बात कार्यक्रम से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। राजकुमार चौहान, हरेंद्र ठाकुर, विनोद, जावेद, ऋषिपाल, ब्रहम सिंह, संजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।