प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू का समर्थन सामाजिक संगठन के लोगों ने किया हैं। सामाजिक संगठन के पदाधिकारी रविवार को शाम अपने-अपने घर के बाहर एकत्रित होंगे। पांच मिनट तक आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों का थाली-घंटी बजाकर अभिवादन करेंगे।
वैष्णवी नृत्यालय संचालिका रंजना नैब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू का समर्थन किया है। वह पदाधिकारियों के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रही है। रविवार को थाली और शंख बजाया जाएगा। घर के बार खड़े होकर भगवान का पाठ करेंगे।
फेमिली ऑफ ब्लड डोनर्स के अध्यक्ष पार्थ माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग बैनर लगवाएं है। इसी के साथ ही जनता कफ्र्यू का समर्थन करेंगे। संस्थापक सदस्य तरुण भोला ने कहा कि सभी पदाधिकारी परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर एकत्रित होंगे। पांच मिनट का फोटो सोशल मीडिया पर भी डालेंगे। ईटस योवर अर्थ वेलफेयर एसोसिएशन अर्चित जैन व हैप्पी क्लब अध्यक्ष आनंद भाटिया ने बताया कि जनता कफ्र्यू का समर्थन करेंगे।