यात्री बस ने वाहन को मारी टक्कर,एक घायल
यात्री बस ने वाहन को मारी टक्कर,एक घायल

दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर प्राइवेट यात्री की टाटा मैजिक से आमने सामने की भिडंत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक चालक घायल हो गया, जबकि बस में सवार यात्री सकुशल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा सोमवार की सुबह करीब 10 बजे कलसिया बाबा बल बुजुर्ग गांव के बीच हुआ है। थाना मिर्जापुर के गांव खुशालपुर निवासी हफीज अपने टाटा मैजिक में पुराने टायर भरकर सहारनपुर ले जा रहा था। जैसे ही वह गांव कलासिया व बाबैल बुजुर्ग के बीच पहुंचा तो सामने से आ रही प्राइवेट यात्री बस से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में हफीज गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद बस का चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बस व टाटा मैजिक को कब्जे में ले लिया है।
