खेत में पशु अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष
Saharanpur News - नानौता क्षेत्र के ग्राम सोना अर्जुनपुर में एक ग्रामीण के खेत के समीप पशु अवशेष और रक्त मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस ने अवशेषों को परीक्षण के लिए भिजवाया। गोसेवा दल और...

नानौता क्षेत्र के ग्राम सोना अर्जुनपुर के एक ग्रामीण के खेत के समीप मार्ग पर पशु अवशेष व रक्त पाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में ग्रामीण व गोसेवा दल के सदस्य एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु अवशेषों को परीक्षण के लिए भिजवाया।
रविवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर निवासी सचिन पुत्र ओमवीर ने खेतों के चकमार्ग के किनारे खून व पशु अवशेषों को देखा। जिसकी सूचना उसने अन्य ग्रामीणों व गोसेवा दल के सदस्यों को दी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एवं गौ सेवा दल के सदस्य पहुंच गए तथा थाना पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु अवशेषों की जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क कर अवशेषों को परीक्षण के लिए भिजवाया। मौके पर एकत्र ग्रामीणों व गो सेवा दल के लोगों द्वारा गोवंश कटान की आशंका जताते हुए कारवाई की मांग की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया की अवशेषों को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।