ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरनवरात्र अष्टमी पर भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर व्रत उद्यापन किया

नवरात्र अष्टमी पर भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर व्रत उद्यापन किया

सहारनपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को श्रद्धालुओं ने महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की। बेहट स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर तथा देवबंद में...

नवरात्र अष्टमी पर भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर व्रत उद्यापन किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 22 Oct 2023 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी को श्रद्धालुओं ने महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की। बेहट स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर तथा देवबंद में त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। घर-घर कन्या पूजन किया गया। इसके बाद उन्हें भोग अर्पण किया गया। उन्हें उपहार भी दिए गए।

आवास विकास स्थित हरि मंदिर में दुर्गा अष्टमी के दिन कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। श्री हरि मंदिर में भक्तों द्वारा अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। वहीं गिल कॉलोनी स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर में कन्याओं का पूजन किया गया। इससे पहले सप्तमी की रात्रि पर बंगाली एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि दुर्गा महोत्सव का समापन विजयदशमी पर माता की मूर्ति के विसर्जन के साथ किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें