ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

बेहट तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अखिलेश सिंह ने शिकायतों को सुना। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र समय से कराया...

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 21 Jan 2023 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बेहट तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अखिलेश सिंह ने शिकायतों को सुना। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र समय से कराया जाए। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ‌ए‌वं गुणवत्तापूर्ण हो। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कुल 88 शिकायतों में से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। डीएम ने संचालित योजनाओं के तहत विभिन्न लाभार्थियों को ऋण के चैक भी वितरित किए।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 31, पंचायत राज की चार, विकास विभाग की आठ, आपूर्ती, विद्युत की 13, पुलिस विभाग की आठ, लोक निर्माण विभाग, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण आदि विभागों की शिकायतों सहित कुल 88 शिकायते प्राप्त हुई। जिले में उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने हेतु विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी, जिले में चल रही योजनाओं को जनसामान्य से अवगत कराने, नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित किए जाने तथा सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ विजय कुमार, एसडीएम बेहट दीपक कुमार, तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

---

इन्हें मिले ऋण के चैक

डीएम अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम द्वारा संचालित योजना में मेघराज, निवासी डुडूमाजरा को एक लाख रुपये का ऋण चैक दिया। साथ ही राष्ट्रीय एससी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित योजना के तहत सकरू को 80 हजार, सुल्तान सिंह को 70 हजार, पाल सिंह को 50 हजार रुपये का ऋण वितरित किए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें