ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरनकुड़ की जनता मांगे दलगत राजनीति से दूर व्यवहारिक चेयरमैन

नकुड़ की जनता मांगे दलगत राजनीति से दूर व्यवहारिक चेयरमैन

हिन्दुस्तान की मुहिम आओ राजनीति करे के तहत आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से बुधवार को नकुड़ स्थित मुख्य बाजार में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में नगर के प्रमुख लोगों के द्वारा...

नकुड़ की जनता मांगे दलगत राजनीति से दूर व्यवहारिक चेयरमैन
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 22 Nov 2017 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान की मुहिम आओ राजनीति करे के तहत आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से बुधवार को नकुड़ स्थित मुख्य बाजार में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में नगर के प्रमुख लोगों के द्वारा नगर की समस्याओं को उठाया गया और पालिका अध्यक्ष को लेकर अपनी राय भी साझा की। चौपाल में लोगों ने नगर में विकास तथा आपसी भाईचारे की मांग उठाई। इसके अलावा नगर की मुख्य समस्या अतिक्रमण, बिजली की जर्जर लाइने तथा साफ सफाई जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा की।।नगर के मैन बाजार मे आयोजित हिन्दुस्तान चुनावी चौपाल में अध्यक्ष पद तथा 25 वार्डों में होने वाले निकाय चुनाव में जनता ने खुलकर अपनी राय रखी। अधिकतर लोगों का कहना है कि नगर का चेयरमैन व्यवहारिक तथा विकास व अन्य मुद्दों पर खुद निर्णय लेने में सक्षम हो। इसके अलावा नगरवासियों को साफ सुथरी छवि तथा शिक्षित चेयरमैन भी चाहिए। जो नगर में सभी जाति-धर्म के लोगों में भाईचारा कायम रख सके। चौपाल में जनता ने कहा कि नगर का चेयरमैन नगर के कोने कोने में बिना भेदभाव के विकास कराने में सक्षम हो तथा दलगत राजनीति न करके सर्वसमाज के लोगों के हित में कार्य कर सके। इसके अलावा चुने जाने वाला नगरपालिका अध्यक्ष जनता की अधिकतर समस्याओं के समाधान में दिन रात खडा होना चाहिए जिससे कि जनता में उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधी के प्रति विश्वास में वृद्धि हो सके। जनता ने कहा कि जो प्रत्याशी जनता को तव्वजों देगा उसे ही चुनकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया जाएगा। इसके अलावा सभासद का चुनाव भी जनता इस बार पार्टी व जात पात से दूरी बनाकर केवल विकास पुरूष के रूप में करने के मूड में है। चौपाल में समाजसेवी पीयूष जैन, पंकज जैन, इरशाद कुरैशी, अश्वनी सैनी, सरदार अजीतसिंह, सुभाषचंद, सतीश कुमार, राहुल सिंघल, मोहन धीमान, मोहन प्रजापति, अर्जुन, दिलशाद, शिवचरण शर्मा, अरूण आदि मौजूद रहे।

ये बोले नगरवासी नगर के समाजसेवी व कपडा व्यापारी पीयूष जैन का कहना है कि हमारा चेयरमैन साफ सुथरी छवि का हो जो भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलाफ हो। जिससे नगर के विकास में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। पंकज जैन का कहना है कि विकास कार्यों पर ध्यान देना वाला लोगो को एक साथ लेकर चलने वाला चेयरमैन नगर को चाहिये। डा. अनिल सैनी ने कहा कि नगर में साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। नगर को गंदगी मुक्त बनाने वाला चेयरमैन चाहिए। इरशाद कुरैशी का कहना है कि नगर जगह जगह अतिक्रमण फै ला है जिससे आने जाने वालो को भारी दिक्कत होती है। ऐसा चेयरमैन जो बिना भेद भाव किये अतिक्रमण हटवाकर नगर को सुंदर बना सके। सरदार अजीतसिंह का कहना कि नगर के विकास के साथ सौहार्द भाईचारे की बात करने वाला चेयरमैन होना चाहिये। जो जनता की समस्याओ का समाधान बिना भेदभाव से करे। डा. प्रभा विश्वकर्मा ने कहा कि नगर में कई स्थानों पर नालिका कीचड़ से अटी पड़ी है, ऐसा चेयरमैन चाहिए जो नगर में साफ सफई का विशेष ध्यान रख सके। कल्याण सिंह का कहना है अधिकांश चेयरमैन केवल अपने चेहते लोगो के वार्ड में ही विकास कार्य करवाते हैं, जो बिना भेदभाव के काम कराये ऐसा चेयरमैन चुनना चाहिये। कीर्ति सैनी का कहना है कि नगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने तथा छात्राओं को शोहदों से निजात दिलाने वाला चेयरमैन हो। इसके अलावा युवाओं की समस्याएं भी समझी जानी चाहिए। शिवचरण शर्मा ने कहा कि जनता को भी चाहिये की वो अपनी जिम्मेदारी समझे। नगर का चेयरमैन ऐसा हो जो केवल विकास कार्य पर ही ध्यान दे, सडक की मरम्मत, जलभराव जैसी समस्याओ को दूर किया जाना चाहिये। यासीन आफ रीदी का कहना है कि युवाओं की समस्याओं का ध्यान रखकर नगर में स्टेडियम की स्थापना होनी चाहिए। इसके अलावा युवाओं को आधुनिक सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। डा. प्रशांत जैन का कहना कि युवाओ पर खास ध्यान देना चाहिये, बच्चो के खेलने के लिये खेल मैदान नही है, रोजगार के नाम पर यहां कुछ भी कारोबार नही है। नगर में पार्क की व्यवस्था भी होनी चाहिए। रामनाथ बाल्मिकी का कहना है कि जामि धर्म की राजनीति से उपर उठकर कार्य करने वाला चेयरमैन हो तभी नगर के सभी वर्गों के लिए विकास संभव है। सुभाषचंद का कहना है कि ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को जनता की सेवा करने का मौका मिलना चाहिये। जनप्रतिनिधी ऐसा हो जो बिना किसी के साथ भेदभाव किये कस्बे के विकास पर ही ध्यान दे। राहुल सिंघल का कहना है कि शिक्षा के मामले में कस्बा बहुत अधिक पिछडा हुआ है। बच्चों की उच्च शिक्षा पर ध्यान देते हुये कस्बे में डिग्री कालेज की स्थापना की जानी चाहिए। नए सरकारी कोचिंग सैंटर खोले जाने चाहिये। अर्जुन रामपाल ने कहा कि नगर के विकास को आने वाला पैसा केवल नगर के विकास के लिये प्रयोग में आना चाहिये जिससे नगर का समुचित विकास हो। अश्वनी सैनी ने कहा कि नगर में शिक्षा, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने वाले जनप्रतिनिधी को चुनकर नगरपालिका की कुर्सी पर बैठाना चाहिए। मनोज गोयल ने कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या फिलहाल सभी से बडी है, इस बडी समस्या ने लोगो को जीना मुहाल किया हुआ है। ऐसा लगता है कि जैसे यह समस्या कभी हल ही नही हो पायेगी। डा. इदरीश अहमद का कहना है कि नगर में बिजली की जर्जर तारें लोगों के लिए समस्या का सबब बनी हुई है। जनप्रतिनिधी होने के नाते नगर के चेयरमैन को इस समस्या की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। चंद्रशेखर मित्तल का कहना है कि शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिये अहम सुविधाएं होती है। जो नगरवासियों को सुगमता से मिलनी चाहिए। इन तीनो बिंदुओ पर विशेष कार्य किये जाने की जरुरत है। लक्ष्मी देवी का कहना है कि बुजुर्गों के लिए पेंशन आदि नगरपालिका से संबंधित किसी कार्य में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। नगर के प्रतिनिधी को बुजुर्गों की समस्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए। राजेश अग्रवाल ने कहा कि कस्बे के अनेक युवा नशे के शिकार हो चुके है, युवाओं को इस कुचक्र से बहार निकाले जाने के लिये अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। चेयरमैन ऐसा हो कस्बेवासियों के बारे मे सोचे। रमेशो देवी का कहना है स्वच्छ छवि का जनप्रतिनीधि हो हमारे बीच रहकर हमारी बाते सुने और बिना भेदभाव के खासकर महिलाओं की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर सके। अनिता सैनी का कहना है कि युवतियों के लिए क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की बडी समस्या है। जिसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराने वाला चेयरमैन चुनना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें